India vs Australia: Virat Kohli’s reaction When fans say-We Miss You MS Dhoni | Oneindia Sports

2020-12-08 33

Virat Kohli’s reaction on Sunday during the second T20I when fans show ‘We miss you Dhoni’ placards is winning the internet a day after India pocketed the three-match series with a six-wicket win at SCG. During the match, Kohli – who was fielding near the ropes saw fans holding placards with Dhoni’s name on it. Kohli gestured towards the fans that he too misses Dhoni.

भारतीय टीम पहली बार पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बिना ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची है, ऐसे में फैन्स को उनकी याद आना लाजमी है। ऐसा ही कुछ रविवार को खेले गये दूसरे मैच के दौरान भी मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फैन्स मिस यू धोनी का पोस्टर लिये नजर आ रहे हैं और वहीं मैदान पर बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे कप्तान विराट कोहली ने इसे लेकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो कि सभी का दिल जीत रहा है।

#IndiavsAustralia #ViratKohli #MSDhoni